Site icon Navpradesh

BIG BREAKING Earthquake: गौरेला पेंड्रा में भूकंप के झटके…कोरबा के पसान में….

BIG BREAKING: Earthquake tremors in Gorela Pendra…in Pasan of Korba….

Earthquake

गौरेला पेंड्रा मरवाही/नवप्रदेश। Earthquake: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। पेण्ड्रा गौरेला मरवाही इलाके में आज सुबह करीब 9 बजकर 9 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके गडग़ड़ाने की आवाज के साथ महसूस किए।

भूकंप का केंद्र पडोसी जिले कोरबा के पसान में रहा जो जमीन के अन्दर 5 किलोमीटर में रहा फिलहाल अब तक किसी भी जनहानि की जानकारी नही मिली है।

पेण्ड्रा में आज सुबह लोगो को भूकंप के झटके आभास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि यह झटके करीब 3 से 4 सेकेंड तक ही लोगो ने महसूस किए है।

कुछ लोगों को यो इन झटकों का आभास भी नही हुआ हालांकि मौसम विभाग ने भी इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी है की इस भूकंप का केंद्र कोरबा जिले के पसान में जमीन से लगभग 5 किलोमीटर अंदर थी और भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल मद आंकी गई है।

वहीं भूकंप की खबर से लोगों में अफरा-तफरी जरूर मच गई जबकि प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है तो घरों में हल्की दरार भी पडऩे की सूचना मिल रही है। साथ ही जिले के अलग अलग इलाकों से भी भूकंप के झटके महसूस किये जाने की जानकारी मिल रही है तो कुछ लोगो ने बतलाया कि भूकंप के दौरान गडग़ड़ाने की आवाज भी उन्होने महसूस किया है।

Exit mobile version