रायपुर/नवप्रदेश। Bhupesh-Singhdeo:एआईसीसी के निर्देश के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में ही बैठक ली जिसमें पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल नहीं हुए थे। लेकिन बाद में बुलावे पर में वह भी शामिल हुए थे।
करीब डेढ़ घंटे तक चली मैराथन बैठक में वर्चुअल रूप से प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी सम्मिलित हुए थे। बैठक (Bhupesh-Singhdeo) के समाप्त होने के बाद मीडिया से मंत्री सिंहदेव ने केवल दो टूक कहा कि कई बातें भविष्य के गर्भ में है,बाकी बात मुख्यमंत्री बताएँगे। इतना ही कहते हुए सिंहदेव विधानसभा से रवाना हो गए हैं।
वहीं सरकार के प्रवक्ता और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कोई भी नाराजगी सिंहदेव साहब की ओर से नहीं है। पूरा मामला सुलझा लिया जाएगा।
हालांकि माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री (Bhupesh-Singhdeo) के साथ मंत्रिमंडल की हुई बैठक में सिंहदेव और बृहस्पत सिंह के मामले पर कोई भी निराकरण नहीं निकला है, क्योंकि सिंहदेव मंत्रिमंडल की बैठक से निकले तो उनके चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही थी। माना जा रहा है कि सरकार की ओर से कल यानी बुधवार को विधानसभा में इसी मामले पर वक्तव्य रखा जाएगा। अब सबकी निगाहें बुधवार के सत्र पर ही टिकी हुई है।