Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए भाजपा ने तय किए पर्यवेक्षक, राजनाथ, सरोज पाण्डेय.. छत्तीसगढ़ के लिए… मुंडा और सोनोवाल…

BIG BREAKING: BJP appoints observers for Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan, Rajnath, Saroj Pandey... For Chhattisgarh... Munda and Sonowal...

BJP appoints observers

-राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय पर्यवेक्षक के रूप में राजस्थान जाएगी

नई दिल्ली। BJP appoints observers: तीन राज्यों के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने पर्यवेक्षकों को चुना है। इसमें केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय पर्यवेक्षक के रूप में राजस्थान जाएंगे।

मध्यप्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनने के बाद तमाम नेता मुख्यमंत्री बनने की रेस में है। आज भाजपा ने मध्यप्रदेश के लिए मनोहर लाल, के लक्ष्मण और आशा लाकड़ा को पर्यवक्षेत्र के रूप में विधायक दल की बैठक लेकर उनकी राय लेने पहुंचेगे।

CG election 2023: जोगी की राह चले भूपेश…और सत्ता से बाहर

तीन राज्यों में से सबसे ज्यादा चौकाने वाले नतीजे छत्तीसगढ़ के रहे जहां भाजपा ने जीत हालिस की है और प्रदेश में कई बड़े ऐसे चेहरे है जो मुख्यंत्री की रेस में शामिल है। सबसे पहला नाम डॉ. रमन सिंह, अरूण साव, रेणुका सिंह और ओपी चौधरी का भी सामने आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने पर्यवेक्षक के रूप में अर्जुन मुंडा और सर्वानंद सोनोवाल को चुना है। जो विधायक दल की बैठक लेंगे।

CG election 2023: जोगी की राह चले भूपेश…और सत्ता से बाहर

Exit mobile version