Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर अजित पवार बने डिप्टी सीएम

BIG BREAKING: Big upset in Maharashtra politics, Ajit Pawar becomes Deputy CM

ajit pawar

मुबंई। deputy cm ajit pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है। अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अब महाराष्ट्र में दो डिप्टी सीएम होंगे जिसमें अजित पवार और देवेन्द्र फडनवीस। अजित पवार के साथ ही एनसीपी के 18 विधायकों में से 9 विधायकों को मंत्री पद दिया गया है।

शपथ ग्रहण के बाद अजित पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी लोगों का आशीर्वाद मिला हुआ है। सभी विधायक उनके साथ हैं। सभी का मतलब सभी साथ हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम बहुत अच्छी तरह से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाएंगे। हम अलग-अलग क्षेत्रों में भी पार्टी वर्कर्स से मिलेंगे।

विकास को महत्व देना बहुत जरूरी है। पिछले 9 साल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस तरह से देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। उसे देखकर मुझे लगा कि मुझे भी विकास की यात्रा में भागीदार होना चाहिए, इसलिए मैं एनडीए में शामिल होना चाहता था।

Exit mobile version