Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: कांग्रेस को बड़ा झटका! गौरव वल्लभ ने दिया इस्तीफा; कहा- ‘पार्टी दिशाहीन रास्ते पर जा रही है…

BIG BREAKING: Big blow to Congress! Gaurav Vallabh resigns; Said- 'The party is going on a directionless path...

Gaurav Vallabh resigns

-गौरव वल्लभ का इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका

नई दिल्ली। Gaurav Vallabh resigns: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बॉक्सर विजेंदर सिंह कल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गौरव वल्लभ ने यह कहते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते। इस बीच गौरव वल्लभ का इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh resigns) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को लिखा अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। कहा कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस पार्टी आज जिस दिशाहीन तरीके से आगे बढ़ रही है। मैं दिन-रात सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता या देश के धन सृजकों को गाली नहीं दे सकता। इस कारण मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh resigns) ने अपने इस्तीफे में आगे कहा कि मैं भावुक और शोकाकुल हूं। मुझे बहुत कुछ कहना है, बहुत कुछ लिखना है। लेकिन मेरे संस्कार मुझे ऐसा कुछ भी कहने से रोकते हैं। फिर भी मैं आज आपके सामने अपनी राय रख रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि सच छिपाना भी एक अपराध है।

NP Live: "इंदिरा गांधी का वो "आखिरी चुनाव" । 1980 लोकसभा चुनाव । लोकसभा चुनाव 2024

ऐसे में मैं अपराध में शामिल नहीं होना चाहता। जब मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ तो मेरा मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। यहां युवाओं और बुद्धिजीवियों के विचारों को महत्व दिया जाता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मैंने देखा है कि पार्टी का मौजूदा स्वरूप नए विचारों वाले युवाओं को नहीं अपना पा रहा है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version