Site icon Navpradesh

Big Breaking: महादेव ऐप पर बड़ी कार्रवाई कोलकाता, एमपी, महाराष्ट्र समेत देश भर में कई जगह छापेमारी, 417 करोड़ की काली कमाई ….

रायपुर/नवप्रदेश। प्रवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप महादेव बुक पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। देशभर में इस धंधे से जुड़े पैसों का खेल करने वालों की नकदी 417 करोड़ रुपये को ED ने सीज कर लिया है।बता दें ED ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर बाकायदा ट्विट कर कहा है कि कोलकाता, एमपी, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में महादेव बुक की काली कमाई को ठिकाने लगाने वालों पर मनी लॉन्ड्रिंग की रकम जो 417 करोड़ के करीब है उसे सीज किया गया है और इससे जुड़े हवाला करने वालों पर भी ED की नजर है।

दो के खिलाफ़ गिरफ्तारी वारंट

महादेव गेमिंग ऐप के मुख्य अभियुक्त क्रमशः रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ पुलिस समेत ED ने भी गिरफ्तारी वारंट जारी कर पतासाजी में जुटी हुई है। बीच में हल्ला उड़ गया था कि एक को श्रीलंका में गिरफ्तार किया गया है।

आज स्पेशल कोर्ट में 4 होंगे पेश

रायपुर जिला कोर्ट के विशेष न्यायालय में स्पेशल मजिस्ट्रेट अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में ED से जुड़े कथित 4 आरोपियों को पेश किया जाएगा।इसमें चर्चित एएसआई वर्मा समेत 4 आरोपियों को ED ने रिमांड पर लिया था फिर चारों को जेल में न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया था। आज उनकी 10 दिन की न्यायिक रिमांड खत्म होगी।

Exit mobile version