Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: अमेरिका का सबसे बड़ा हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ को करेगा मदद, ‘मेयो क्लीनिक’ छत्तीसगढ़ में देगी CORONA…

BIG BREAKING, America's largest hospital will help Chhattisgarh, 'Mayo Clinic' to provide CORONA in Chhattisgarh,

mayo clinic health system

-कोरोना उपचार को लेकर ‘मेयो क्लीनिक’ करेगी मदद


रायपुर/नवप्रदेश। Mayo Clinic Corona Treatment will help Chhattisgarh: प्रदेश व देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के मध्य शासन-प्रशासन निरंतर नई योजनायें बनाकर संक्रमण को सीमित करने पर कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव जी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था मेयोक्लिनिक के प्रतिनिधि से चर्चा की।

mayo clinic health system

इस विषय पर वीडियो संदेश जारी कर उन्होंने बताया है कि इस अंतरराष्ट्रीय संस्था मेयोक्लीनिक में लगभग 4-5 हज़ार प्रॉफेशनल वैज्ञानिक एवं 40-50 हज़ार अन्य कर्मी जुड़े हैं, यह संस्थान 3 प्रतिष्ठानों के माध्यम से अलग-अलग शहरों में कार्य करती है।

इस चर्चा के विषय में बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस संस्थान (Mayo Clinic Corona Treatment will help Chhattisgarh,) के माध्यम से हम स्वास्थ्य क्षेत्र में किस प्रकार कार्य कर सकते हैं इस पर विस्तृत बातचीत हुई। उन्होंने आगे बताया कि इस चर्चा के दौरान संस्था में कार्यरत भारतीय मूल के लोगों ने संकट की इस घड़ी में भारत के लिए कार्य करने की इच्छा जाहिर की जिसे जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई।

mayo clinic health system

इसके साथ ही वर्तमान व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने, घरों से अस्पताल तक पहुंचने की व्यवस्था, घरों में रहते समय प्रबंधन की व्यवस्था एवं आईसीयू में प्रबंधन समेत अन्य महत्वपूर्ण विषय पर भी मेयोक्लीनिक के प्रतिनिधि से चर्चा की गयी, जिसमें उन्होंने सहर्ष अपने अनुभव साझा करते हुए आगामी समय में सुझाव भेजने का उल्लेख किया है।

Exit mobile version