नई दिल्ली। titanic submarine: टाइटेनिक पनडुब्बी में टाइटेनिक का मलबा देखने गए सभी पांच अरबपतियों की मौत हो गई है। यूएस कोस्ट गार्ड रियर एडमिरल जॉन मैगर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है पनडुब्बी में सवार सभी लोग डूबे हुए टाइटेनिक के मलबे को देखने के लिए गहरे समुद्र में गए थे।
जहां उनका संपर्क टूट गया। 18 जून को ओसियनगेट कंपनी की इस पनडुब्बी ने अपनी यात्रा शुरू की थी, लेकिन पहले 2 घंटे में ही संपर्क टूट गया। टाइटेनिक पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोग जाने-माने अरबपति थे। उनमें ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश, प्रिंस दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट शामिल थे।