बीजापुर। Maoists Air Strike: माओवादियों पर पहली बार हुआ एयर स्ट्राइक। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी। प्रेस नोट के साथ ही प्रमाण के तौर पर फ़ोटो और वीडियो भी किया जारी।
माओवादियों का आरोप- पुलिस ने 19 अप्रैल को ड्रोन से माओवादियों (Maoists Air Strike) पर गिराये 12 बम। ड्रोन हमले से पहले ही माओवादियों ने बदल डाली थी जगह। नहीं हुआ माओवादियों को कोई नुकसान। माओवादियों के मुताबिक पामेड़ थानाक्षेत्र के बोत्तालंका और पाला गुडेम गांव में हुआ ड्रोन हमला।