-आरोपी रूपल ने लॉकअप में की आत्महत्या, पुलिस हिरासत आज ख़त्म हो रही थी
मुंबई। Raipur air hostess Roopal Agre: एयर होस्टेस रूपल की हत्या करने वाले आरोपी ने सुबह अंधेरी इलाके में पुलिस लॉकअप में आत्महत्या कर ली। आरोपी विक्रम अटवाल द्वारा पैंट के सहारे फांसी लगाने की घटना आज सुबह करीब 6.30 बजे की है।
रूपल की हत्या के मामले में अटवाल को 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था, जिसके मुताबिक आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना था। विक्रम को पुलिस ने पवई में रहने वाली एयर होस्टेस रूपल आगरे की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल पुलिस हिरासत में था।
कुछ देर में आरोपी के शव को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा। वहां शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। विक्रम बिल्डिंग में हाउस कीपिंग का काम करता था।