-आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल
जगदलपुर/नवप्रदेश। 18 Naxalites killed: बीजापुर से बड़ी खबर आ रही है जहां फोर्स ने 18 नक्सलियों को मार गिराया है। दंतेवाड़ा और बीजापुर के जंगलों में लगभग 700 जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर को घेर लिया था वहीं दोनों ओर से फायरिंग हो रही थी जिसमें 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं इस घटना में एक जवान के शहीद हो गया। वहीं बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने घटना की पुष्टि की है।
मुठभेड़ के बाद 18 नक्सलियों (18 Naxalites killed) के शव बरामद कर लिए गए है। साथ भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी मिली है। वहीं दूसरी ओर नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर में थुलथुली क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए है। उनका इलाज जारी है। दोनों ही जवान खतरे से बाहर है। वहीं क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।