Site icon Navpradesh

Rajinikanth : अब कभी राजनीति में नहीं आएंगे…ये है कारण…

Rajinikanth

Rajinikanth

राजनीतिक कॅरियर के लिए ‘प्रक्षेपण यान’ माना

चेन्नई/नवप्रदेश। Rajinikanth : दक्षिण के सुपर स्टार एक्शन हीरो रजनीकांत बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, आज उन्होंने सार्वजनिक रूप से राजनीति में नहीं आने का ऐलान किया। उन्होंने अपने मंच रजनी मक्कल मंदरम को भी भंग करते हुए कहा, ‘भविष्य में राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है। रजनीकांत के इस ऐलान के साथ उनका राजनीति में आने को लेकर सभी कयासों पर आज विराम लग गया।

पार्टी को भी खत्म किया

रजनी मक्कल मंदरम मंच 2018 में अस्तित्व में आया है। ठीक उसी समय से यह माना जा रहा था कि यह पार्टी संभवत: रजनीकांत की राजनीतिक कॅरियर (Rajinikanth) के लिए ‘प्रक्षेपण यान’ के रूप में किया जा रहा है। लोगों के मन में यह बात इसलिए लगी, क्योंकि रजनीकांत स्वयं बोला था कि, वे रजनी मक्कल मंदरम के पदाधिकारियों से बातचीत कर राजनीति में आने या न आने का फैसला करेंगे। हालांकि अब उन्होंने अपनी उस पार्टी को भी खत्म कर दिया है।

राजनीति से इसलिए बनाई दूरियां

दरअसल, रजनी मक्कल मंदरम मंच का हाथ पकड़ रजनीकांत का राजनीति में आना तो तय था, लेकिन बीच में एक बड़ी घटना के चलते उन्होंने तुरंत ये फैसला ले लिया। आपकों ज्ञात हो कि रजनीकांत को पिछले वर्ष के अंत में उन्होंने राजनीति में आने का ऐलान किया था, लेकिन उसके तुरंत बाद उनकास्वास्थ्य काफी बिगड़ा था और उन्हें हॉस्पिटलाईज होना पड़ा। सूत्रों की माने तो अभिनेता ने तभी से ही राजनीति से दूरी बनाई थी।

बता दें कि 2016 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। अभिनेता ने ऐलान (Rajinikanth) किया था कि वह राजनीति में नहीं आएंगे और पहले से यह भी घोषणा की गई थी कि राजनीतिक दल भी शुुरुआत नहीं करेंगे। उस समय एक पत्र जारी कर रजनीकांत ने लिखा था, मैंने राजनीति में नहीं आने का फैसला किया है क्योंकि कोविड -19 के समय में चुनाव अभियान के दौरान लोगों से मिलना संभव नहीं है। रजनीकांत ने कहा था, कुछ लोग राजनीति में मेरी एंट्री न करने के फैसले की आलोचना कर सकते हैं, मैं कोई जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं हूं।Ó उन्होंने यह भी कहा था, ‘मुझे पता है कि जब मैंने यह फैसला किया तो मुझे कितना बुरा लगा।Ó

Exit mobile version