Site icon Navpradesh

Big Action of Korea Police : दो ट्रकों में 48 मवेशियों के साथ 4 गिरफ्तार

Big Action of Korea Police: 4 arrested with 48 cattle in two trucks

Big Action of Korea Police

बैकुंठपुर/नवप्रदेश। Big Action of Korea Police : छत्तीसगढ़ की कोरिया जिले की पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। दो ट्रकों को रोककर तलाशी लेने पर पता चला कि दोनों में मिलाकर कुल 48 मवेशी थे।

इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। मामला जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र का है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि वे मध्य प्रदेश के ​सीधी जिले से दो वाहनों में 48 मवेशी भरे हुए थे। इन मवेशियों को छत्तीसगढ़ के रास्ते कोतला ले जा रहे थे। पुलिस उनसे और पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के (Big Action of Korea Police ) अनुसार मवेशियों के तस्करो पर अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी केल्हारी जेएल गायकवाड़ समेत अन्य पुलिस कर्मी कार्रवाई में शामिल रहे।

Exit mobile version