रायपुर/नवप्रदेश। Big Action of ED in CG : छत्तीसगढ़ के बड़े अधिकारियों और नेताओं पर ईडी और आईटी की टेढ़ी नजर है। इसी क्रम में पिछले कई दिनों से कई बड़े अफसरों और नेताओं के जहां लगातार छापेमारी हो रही है। आज ताजा घटनाक्रम में ईडी ने आईएएस अफसर समीर बिश्नोई सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। पीटीआई ने ट्वीट किया है।
ED ने छत्तीसगढ़ के IAS समीर बिश्नोई समेत तीन आरोपियों (Big Action of ED in CG) को गिरफ्तार किया। वही समीर बिश्नोई के साथ सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी की भी गिरफ्तारी हुई है। कोयला कारोबार से जुड़े सुनील अग्रवाल, शराब कारोबारी प्रिंस भाटिया के ठिकानों पर जांच चलती रही।
यहां से ईडी की टीम को मनी लांड्रिंग से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। कारोबारियों ने शैल कंपनी में निवेश दिखाकर करोड़ों रूपए की हेराफेरी की है। कोलकाता और ओडिशा की शैल कंपनी के दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिसकी जांच ईडी की टीम करेगी।
गौरतलब है कि राज्य के खनिज विभाग ने जुलाई में कोयला कारोबार (Big Action of ED in CG) से जुड़ी कुछ कंपनियों में गड़बड़ी मिलने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कराया था, जिसके आधार पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है।