Site icon Navpradesh

Big Accident On Delhi-Meerut Expressway: स्कूल बस और कार की टक्कर में 6 की मौत

Big accident on Delhi-Meerut Expressway, 6 killed in school bus and car collision

Big accident on Delhi-Meerut Expressway

गाजियाबाद। Big accident on Delhi-Meerut Expressway: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक स्कूल बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर एक स्कूल बस गलत दिशा से आते हुए कार से टकरा गई। इस समय स्कूल बस में कोई स्कूली छात्र नहीं था। बस ड्राइवर ही था। हालांकि इस हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच और राहत कार्य जारी है। साथ ही स्कूल बस के ड्राइवर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और घायलों को उचित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version