Site icon Navpradesh

Big Accident In CG : छत्तीसगढ़ में यहां धसा मलबा, 3 युवतियों की मौत और 2 घायल, सीएम बघेल ने भी जताया दुख

रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में 2 महिला समेत 3 की मौत हो गई है। वहीं दो गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर (Big Accident In CG) निकाला।

बताया जा रहा है कि सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनियों द्वारा राख फेंका जाता था। इस राख में कोयले की भी मात्रा रहती थी। आसपास रहने वाले ग्रामीण राख के ढेर से बचा हुआ कोयला निकालते थे। जिसका इस्तेमाल बाद में खाना बनाने के लिए सिगड़ी जलाने में किया जाता था। मंगलवार को एक नाबालिग सहित 5 लोग राखड़ से कोयला निकालने गए। उसी दौरान राख का मलबा धंस गया और वे उसमें दब (Big Accident In CG) गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए सभी को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मौके पर ही 1 पुरुष और 2 महिलाओं की मौत हो चुकी थी। वहीं 1 नाबालिग सहित 2 लोग हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया (Big Accident In CG) है।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version