-घटना के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
जबलपुर/नवप्रदेश। एयर इंडिया (air india) का एक विमान डुमना एयरपोर्ट पर उतरते समय नियंत्रण से बाहर हो गया। बताया जा रहा है कि रनवे से फिसलते ही विमान जमीन पर गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान में 54 यात्री सवार थे। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
प्रबंधन की पूछताछ जारी
एयरपोर्ट (डुमना एयरपोर्ट) प्रशासन ने घटनास्थल को सील कर दिया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित विश्राम गृह ले जाया गया है। दमकलकर्मी और हवाईअड्डे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है। घटना शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे की है। इस घटना के पीछे के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।
इसमें कुल 59 लोग थे
एयर इंडिया की फ्लाइट ई6 ने दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़ान भरी थी। विमान 54 यात्रियों के साथ डुमना हवाई अड्डे पर उतरते समय नियंत्रण से बाहर हो गया। हालांकि पायलट के प्रयास से हादसा टल गया। विमान में यात्रियों के अलावा 5 का दल था।
हमें जबलपुर से बिलासपुर जाना था
बताया जा रहा है कि विमान जबलपुर से बिलासपुर जा रहा था।