पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने चुटकी लेते हुए कहा- गेड़ी के साथ फ़ोटो खिंचाने वाले 2 इंच गेड़ी पर चढ़ तो जाते
रायपुर/नवप्रदेश। Bhupesh Took A Dig At CM Sai Government : सियासत है ही ऐसी कि वक्त और मौका कुछ भी हो प्रतिद्वंदी नेता और पार्टी पर हमला करना अब परंपरा हो गई है। कुछ ऐसा ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ऐन हरेली तिहार के मौके पर भरे मंच में प्रदेश की विष्णुदेव सरकार पर खुलकर हमला बोला।
भूपेश ने हरेली में भी किया साय सरकार पर तीखा हमला…हरेली उत्सव मानाने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “हमारी सरकार Game Changer सरकार थी…ये सरकार Name Changer सरकार है। भूपेश यहीं नहीं रुके, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने चुटकी लेते हुए कहा- गेड़ी के साथ फ़ोटो खिंचाने वाले 2 इंच गेड़ी पर चढ़ तो जाते।