Site icon Navpradesh

भूपेश बोले, कॉपी पेस्ट का वाला अभिभाषण राज्यपाल ने पढ़ा, इधर राजेश मूणत का बड़ा वार

रायपुर। Former Chief Minister Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र के शुरू होते ही राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि उनकी (कांग्रेस) सरकार के आंकड़ों को कॉपी-पेस्ट कर राज्यपाल का अभिभाषण कराया। वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक राजेश मूणत ने पलटवार करते हुए कहा कि अभिभाषण की जो प्रमुख बातें हैं, वह सरकार के एक साल के कार्यकाल की है।
राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अभिभाषण में नया कुछ नहीं है, वही सारी पुरानी बातें हैं। हमारी सरकार में संचालित योजनाओं का उल्लेख राज्यपाल के अभिभाषण में देखने को मिला. 18 लाख आवास देने का फैसला पहली कैबिनेट में किया था, आंकड़े बताना चाहिए। कितने लोगों को आवास की चाबी दी है बताएं. साल भर में सरकार कोई काम नहीं कर पाई, केवल पुराने आंकड़े को कॉपी-पेस्ट कर,राज्यपाल का अभिभाषण कराया। राज्यपाल महोदय ने खांसते-छींकते हुए अभिषाण पढ़ा है। उनसे कापी पेस्ट ही पढ़ाया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने ट्रेन बंद हो चुके हैं कि लोग आंकड़े भूल गए हैं. वहीं बीजेपी की पंचायत चुनाव में अधिक सीटों में जीत के दावे पर कहा कि बीजेपी झूठ बोल रही है। जिला पंचायत में हेरा-फेरी किए हैं, बहुत गंभीर मामला है. प्रशासनिक दबाव के चलते जीते हुए को हारा घोषित कर रहे हैं।

कांग्रेस सरकार ने छिना था अधिकार–मूणत

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोपों पर भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि एक साल के अंदर सरकार ने जो प्रमुख बातें थी, उसे किया है. चाहे वह गरीब परिवार को 18 लाख आवास देने की बात हो। गरीब परिवार के अधिकारों को कांग्रेस सरकार ने छीना था. हमारी सरकार ने शपथ लेते ही 18 लाख परिवार को उनके मकान का हक दिया. वहीं प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के लिए और आवास आवंटित किया. महतारी वंदन योजना का फायदा महिलाओं को मिल रहा। उनके खाते में 1000 जा रहा हैं।

सुनिश्चित हुई पंचायती राज व्यवस्था

मूणत ने कहा कि पंचायती राज की व्यवस्था सुनिश्चित हुई है. सारे क्षेत्र में डेवलपमेंट के काम चालू हुए हैं. सालों से अधूरे पड़े कार्य पूरे हो रहे हैं. बस्तर क्षेत्र में खेल का इतना बड़ा आयोजन करना, राष्ट्र की मुख्य धारा से उस वर्ग को जोडऩा, जो वंचित हैं. नक्सल क्षेत्र के अंदर धीरे-धीरे शांति की ओर आगे बढ़ा है।

कवासी लखमा के बहाने कांग्रेस पर मूणत का निशाना

भाजपा विधायक ने कहा कि शायद यह सब कांग्रेस नेताओं को अच्छा नहीं लग रहा है, इसलिए उस सरकार के पूर्व मंत्री कहते हैं, मैं तो अनपढ़ था, पढ़ा-लिखा नहीं था, अधिकारी आते थे, साइन कराते थे, मैं कर देता था. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को अपने पूर्व मंत्री की समीक्षा करना चाहिए. कांग्रेस का ना कोई विजन, ना कोई सोच, न कोई परिकल्पना थी. खाली एक काम था छत्तीसगढ़ के जनता को लूटने का. वही योजना लागू की जिस पर पैसे की कमाई हो।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version