रायपुर/ नवप्रदेश। Bhupesh-Raman’s Claim After Exit poll : एग्जिट पोल के नतीजों के बाद भूपेश बघेल और रमन सिंह छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। चुनाव के लिए नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे। उससे पहले शुक्रवार शाम जारी हुए एग्जिट पोल के मुताबिक, प्रदेश में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी भरी बहुमत से बीजेपी की जीत का दावा किया है। सुनिए उन्होंने क्या कहा एग्जिट पोल और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने पर। @drramansingh @CMBhupeshBaghel @BJP4CGState @CgpccDept @caamitchimnani @SushilAnandCG pic.twitter.com/hngpPy4ODg
— Nav Pradesh (@Navpradesh) November 30, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी भरी बहुमत से बीजेपी की जीत का दावा किया है। सुनिए उन्होंने क्या कहा एग्जिट पोल और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने पर।
हालांकि मतगणना से 2 दिन पहले ही एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। रमन सिंह ने कहा कि, नतीजों में 40 तक भी कांग्रेस नहीं पहुंचेगी। अरुण साव का कहना है कि अधिकांश पोल ने बता दिया कि भाजपा सरकार बना रही है।
वहीँ दिल्ली से लौटकर आए CM ने एयरपोर्ट में मिडिया को कांग्रेस की जीत और सीटों की संख्या पर एग्जिट पोल से कहीं ज्यादा की उम्मीद जताये। उन्होंने क्या कहा सुनिए.. CM बोले सफल नहीं होगा ऑपरेशन लोटस
CM भूपेश बघेल ने दिल्ली से लौटकर मिडिया से कहा- सात एग्जिट पोल में कोई णता नहीं है…एग्जिट पोल चलने दीजिये कांग्रेस की सरकार और अधिक सीटों से आएगी…जनता भरोसा है @CMBhupeshBaghel @ChhattisgarhCMO @drramansingh @AmitShah @PMOIndia pic.twitter.com/7RCL6X0Zrz
— Nav Pradesh (@Navpradesh) November 30, 2023