Site icon Navpradesh

Bhupesh Baghel ED Raid : भिलाई-3 से बड़ी खबर…पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर आवास पर ईडी की दबिश…बेटे चैतन्य बघेल के जन्मदिन पर हुई कार्रवाई…

ED raids former Chief Minister Bhupesh Baghel's Padumnagar residence

Bhupesh Baghel ED Raid

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर आवास पर ईडी की तड़के दबिश, बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर हुई कार्रवाई से मचा सियासी हड़कंप। विधानसभा के अंतिम दिन अदानी मुद्दे को उठाने से पहले ही छापेमारी, बघेल बोले – ये सब एक साज़िश का हिस्सा है।

भिलाई-3/रायपुर,  18 जुलाई| Bhupesh Baghel ED Raid : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर स्थित निवास पर शुक्रवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दबिश दी। यह कार्रवाई सुबह लगभग 5:00 बजे शुरू हुई, जब सीआरपीएफ जवानों के साथ ईडी अधिकारी छह गाड़ियों के काफिले में पहुंचे। खास बात यह है कि आज ही भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है।

ईडी की यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब विधानसभा का मानसून सत्र अपने अंतिम दिन में प्रवेश कर रहा है। भूपेश बघेल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सुबह-सुबह एक ट्वीट (Bhupesh Baghel ED Raid)किया, जिसमें उन्होंने कहा – “आज विधानसभा में मैं अदानी से जुड़े मुद्दे पर सवाल उठाने वाला था, इससे पहले ही मेरे घर पर ईडी भेज दी गई।”

गौरतलब है कि इससे पहले भी बघेल के निवास पर ईडी की टीम शराब घोटाले से जुड़े मामलों में छापा मार चुकी है। 10 मार्च को ईडी ने उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ धनशोधन की जांच के सिलसिले में दुर्ग जिले के भिलाई स्थित इसी आवास पर तलाशी अभियान चलाया (Bhupesh Baghel ED Raid)था। उस समय चैतन्य के करीबी माने जाने वाले लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल समेत कुल 13 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी।

ईडी की ताजा कार्रवाई को लेकर राजनीतिक हलकों में एक बार फिर सरगर्मी तेज हो गई है। विधानसभा के आखिरी दिन इस तरह की कार्रवाई को कई लोग “राजनीतिक संदेश” के रूप में देख रहे (Bhupesh Baghel ED Raid)हैं, वहीं समर्थकों का कहना है कि यह जन्मदिन पर दी गई एक “अघोषित चेतावनी” भी हो सकती है।

Exit mobile version