दुर्ग, नवप्रदेश। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में एक बड़े धमाके की वजह से दो मजदूर बुरी तरह से झुलस गए, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई औ दूसरे का सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज चल रहा है। आग इतनी भयंकर थी कि दोनों मजदूर वहां से निकल नहीं पाए और आग की चपेट में आ गए।
बता दें कि घटना फर्नेस 7 स्थित स्लैग ग्रेलुलेशन प्लांट (Bhilai Steel Plant) में काम करने के दौरान हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ परमेश्वर सिक्का और राहुल उपाध्याय बंकर के नीचे वेल्डिंग का कार्य कर रहे थे। उसी समय आग लग गई ।
दोनों ही ठेका श्रमिक है। जो प्रगति इंजीनियरिंग के लिए यहां पर काम करते थे। घायल परमेश्वर को सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती (Bhilai Steel Plant) किया गया है। जहां पर इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड को भी रवाना कर दिया गया है।
आग लगने के बाद 25 वर्षीय परमेश्वर सीका 90 फीसद झुलस गए हैं। डाक्टरों के मुताबिक सीका की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। वही बंकर के नीचे फंसे राहुल उपाध्याय (30) की मौत हो गई है।