Site icon Navpradesh

Bhilai Road Accident : भिलाई NH-53 हादसा…18 चक्का टैंकर की चपेट में बुजुर्ग महिला की मौत…पति घायल

Bhilai Road Accident

Bhilai Road Accident

Bhilai Road Accident : भिलाई में बुधवार शाम नेशनल हाईवे-53 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पुराना नेहरू नगर टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार 18 चक्का टैंकर ने दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार 60 वर्षीय महिंदर जीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति सुरेंद्र सिंह घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद महिला टैंकर के पिछले चक्के की चपेट में आ गई और कुछ दूरी तक घसीटते(Bhilai Road Accident) हुए चली गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल सुरेंद्र सिंह को तत्काल शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल टैंकर (केए-35 03197) को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच(Bhilai Road Accident) शुरू कर दी गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक नियंत्रण और गति सीमा लागू करने की मांग उठाई है।

Exit mobile version