Bhilai Plant Employee Agitation : बीआरएम एवं यूआरएम विभाग के कर्मियों ने कामबंद हड़ताल करते हुए दोनों यूनिट में काम ठप कर दिया है
भिलाई/ नवप्रदेश। Bhilai Plant Employee Agitation : सार्वजनिक क्षेत्र के भिलाई इस्पात सयंत्र की दो यूनिट में कर्मचारियों के कामबंद हड़ताल पर जाने से उत्पादन लगभग ठप हो गया है।
संयंत्र सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वेज रिवीजन की मांग को लेकर सयंत्र के बीआरएम एवं यूआरएम विभाग के कर्मियों ने कामबंद हड़ताल करते हुए दोनों यूनिट में काम ठप कर दिया है।
संयंत्र के महाप्रबन्धक(पीआर) ने बताया कि प्रबन्धन कर्मचारियों से बातचीत कर रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि सम्बधित यूनिटों में उत्पादन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है।