भिलाई, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के भिलाई में ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहिता ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया। 90 फीसदी जल चुकी महिला को इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक सप्ताह से ज्यादा समय तक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते हुए उसने दम तोड़ (Bhilai News) दिया। मजिस्ट्रेटियल बयान के आधार पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी और ननद के खिलाफ दहेज हत्या की धारा के तहत कार्रवाई की है।
घटना भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर कैम्प- 2 की है। अंबिकापुर की रहने वाली पूनम गुप्ता की शादी 17 अप्रैल 2022 को भिलाई के कैम्प 2 निवासी अनिल कुमार गुप्ता से हुई थी। 1 फरवरी को बेटी का जन्म होने के बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना बढ़ गई (Bhilai News) थी।
आरोप है कि दहेज को लेकर उसके साथ अक्सर मारपीट की जाने लगी। जिससे तंग आकर पूनम ने 15 मार्च को मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह कर लिया। 90 फीसदी जलने की वजह से 23 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत्यु से पहले न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा लिए गए बयान में पूनम ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया।
जिसके बाद पुलिस ने पूनम के पति अनिल कुमार गुप्ता, ससुर उमाशंकर गुप्ता, सास शैल कुमार गुप्ता, जेठ संजय कुमार गुप्ता, जेठानी शालिनी गुप्ता और ननंद ज्योति गुप्ता के खिलाफ अपराध दर्ज किया (Bhilai News) है।