भिलाई, नवप्रदेश। भिलाई में 27 दिन पहले गायब युवक की लाश की 9 टुकड़ों में मिली है। इस मामले में 27 दिन से जद्दोजहद में लगी पुलिस कामयाबी मिली है।
इस घटना में शामिल 10 में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर (Bhilai News) लिया है और 4 आरोपी अभी भी फरार हैं। इस मामले में सबसे हैरान करनी वाली बात ये है कि युवक की हत्या उसके मामा ने ही पैसे के लेन-देन को लेकर करवाई है।
दरअसल पूरा मामला भिलाई के स्मृति नगर का है। जहां नीलेश डेहरे नाम का शख्स किराए के मकान में रहता था और सिंगिंग में अपना करियर बनाने के लिए कुछ महीने पहले ही भिलाई आया था।
नीलेश जल्द ही अपनी एक म्यूजिक एल्बम भी लाने वाला (Bhilai News) था। जिसके लिए उसने अपने मामा से डेढ़ लाख रुपए उधारी लिया था। इसी को लेकर विवाद चल रहा था। बीते 7 अक्टूबर से वह अपने कमरे में नहीं था।
न उसका मोबाइल लग रहा था। परिजनों ने काफी तलाश की उसके बाद 17 अक्टूबर को स्मृति नगर थाने में नीलेश की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज की गई।
जिसके बाद पुलिस की टीम को नीलेश का लास्ट लोकेशन रायपुर के आगे सिमगा में मिला था। इसलिए पुलिस की टीम वहां पहुंची पुलिस ने जब नीलेश की काल डिटेल निकाली तो उसकी अंतिम बातचीत उसके मामा और सिमगा के बदमाश मोंटू से हुई (Bhilai News) थी।
पुलिस ने मोंटू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नीलेश की हत्या कर दी। इसके बाद कुल्हाड़ी से उसके शरीर के कई टुकड़े करके अलग-अलग जगहों में फेंक दिया।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से शव के कुछ टुकड़े बरामद किए हैं। पुलिस को शव के बीच का भाग मिला है, जिससे उसकी पहचान हुई है। पुलिस ने 10 आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार कर लिया है और 4 की तलाश में अभी भी जुटी है।