भिलाई, नवप्रदेश। भिलायंस के लिए बहुत ही प्राउड मोमेंट की बात है। भिलाई में रहने वाले अमित सिंह का नाम इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। अमित अपना नाम दर्ज करवाने वाले पहले भारतीय होंगे। जिन्होने ये मुकाम हासिल किया है।
दरअसल, अमित सिंह ने 1 मिनट में 84 पुशअप्स मारने का रिकॉर्ड बनाया है। अमित आर्म्रेसलिंग में गोल्ड मेडलिस्ट साथ ही साथ मोस्ट पुशअप्स इन वन टाइम ग्वालियर में आयोजित होने वाले मैच में 183 पुशअप्स मारकर अमित ने ये सारी उपलब्धियां बिना किसी सहयोग के बिना किसी विशेष ट्रेनिंग के खुद के प्रयास से हासिल की है।
बता दें कि अमित सिंह भिलाई के हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर निवासी विजय सिंह के पुत्र हैं। जिन्होने भिलाई के साथ-साथ भारत में भी ये रिकॉर्ड अपने नाम हांसिल किया।