Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : Bhilai विधायक व महापौर के भतीजे को साइबर ठगों ने लगाया 53 हजार का चूना

bhilai mayor and mla nephew cheated, online fraud with bhilai mayor nephew, navpradesh,

bhilai mayor and mla nephew cheated

Bhilai mayor and mla nephew cheated : जामुल थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज हुई है

भिलाई नगर/ नवप्रदेश। भिलाई (bhilai mayor and mla nephew cheated) के विधायक एवं महापौर के भतीजे को साइबर ठगों ने 53 हजार रुपये की चपत लगा दी। पीड़ति का नाम तेजस यादव है। जामुल थाने के टीआई विशाल सोन ने नवप्रदेश से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जामुल थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज हुई है और पुलिस जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई (bhilai mayor and mla nephew cheated) के विधायक व महापौर के भतीजे तेजस को आईफोन जीतने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया। जानकारी के अनुसार जामुल थनाक्षेत्रांतर्गत हाउसिंग बोर्ड निवासी तेजस यादव इंजीनियरिंग छात्र हैं और प्रदेश कांग्रेस सचिव के बेटे हैं।

पहले ऑनलाइन खरीदी थी ऑनलाइन टी शर्ट

कुछ दिन पहले तेजस ने एक ई-कॉमर्स कम्पनी की साइट से एक टी-शर्ट खरीदी थी। इसके बाद 17 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे उनके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कोलकाता से कंपनी का कर्मचारी बताते हुए खुद का नाम सिद्धार्थ बताया और लकी ड्रॉ में आईफोन जीतने की बात कही थी।

किश्तों में ट्रांसफर करा लिए 53 हजार

शातिर ठग ने तेजस से कहा कि, उसे पहले पांच हजार रुपए जमा करने हैं। इसके बदले उसे 50 हजार रुपए का आईफोन और अन्य सामान दिया जाएगा। तेजस से ठगों ने अगल-अलग बार किश्तों में 53 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद ठग ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। घटना की शिकायत पर जामुल पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version