भिलाई\नवप्रदेश। भिलाई (bhilai) में पुलिस ने एक लॉज (lodge) से देहव्यापार (flash trade) गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छावनी पुलिस थाना अंतर्गत सुविधा लॉज पर छापामार कार्रवाई कर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है।
पुरुषों में एक ग्राहक, एक दलाल व एक लॉज (lodge) मैनेजर शामिल हैं। पुलिस को मुखबिर से भिलाई (bhilai) की इस लॉज (lodge) में जिस्म फरोसी का धंधा किए जाने की जानकारी मिली थी।
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉज पर छापा मारा। इस दौरान लॉज के मैनेजर अभिषेक धवल ने लॉज में पिछले कुछ दिनों से देह व्यापार चलने की बात स्वीकार की है।
आरोपियों के पास से देह व्यापार संबंधी सामग्री, चिन्हांकित नोट तथा देह व्यापार (flash trade) से कमाई गई राशि बरामद की है। 6 में से एक महिला व एक पुरुष ही भिलाई निवासी हैं अन्य सभी प. बंगाल के रहने वाले हैं।