Site icon Navpradesh

Bhent Mulakat At Abhanpur : सीएम ने दी इस विधानसभा में 66 करोड़ 38 लाख की सौगात, साथ ही किसानों से पूछा ये सवाल   

रायपुर, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभनपुर विधानसभा के ग्राम खोरपा भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं छत्तीसगढ़ के राज्यगीत “अरपा पैरी के धार” के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत (Bhent Mulakat At Abhanpur) की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा के खोरपा में क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने खोरपा में करीब 66 करोड़ 38 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन (Bhent Mulakat At Abhanpur) किया।

भेंट-मुलाकात को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ आप सभी को मिल रहा है या नहीं यह देखने आया (Bhent Mulakat At Abhanpur) हूँ।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले किसानों के हित में निर्णय लिया और ऋणमाफी का फैसला लिया। कर्जमाफी पर पहला दस्तखत औऱ दूसरा दस्तखत 25 सौ रुपए में धान खरीदी के निर्णय पर किया। छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में भी सरकार ने किसानों और कर्मचारियों को पूरा पैसा दिया।

Exit mobile version