दंतेवाड़ा, नवप्रदेश : सीएम भूपेश भेंट मुलाकात (Bhent Mulakat) को दौरान सभी जिलों में जनता से मुलाकात करने पहुंच रहे हैं। इसी दौरान वे दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखंड में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे। जहां स्कूली बच्चे भी मौजूद थे।
तभी दंतेवाड़ा की कक्षा 10वीं की छात्रा तृप्ति नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात (Bhent Mulakat) की। फर्राटेदार अंग्रेजी में तृप्ति ने मुख्यमंत्री बघेल के सामने छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की। सीएम बघेल ने कहा कि अच्छी पढ़ाई और जनता की सेवा कर मुख्यमंत्री (Bhent Mulakat) बन सकती हैं। सर्वप्रथम आपको अच्छी पढ़ाई करनी है। इसके बाद आपको जनता की सेवा में लगना है। तृप्ति ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।