Site icon Navpradesh

Bhent Mulakat : पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र पहुंचे सीएम बघेल, ये है आज के कार्यक्रमों की रूपरेखा

Bhent Mulakat,

रायपुर, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात के लिए सरगुजा संभाग के जशपुर जिले के पत्छलगांव विधानसभा क्षेत्र में (Bhent Mulakat) पहुंचेंगे।

वहां वे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वहीं आज वे पत्थलगांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे और मंत्रिमंडल के नेताओं से मुलाकात (Bhent Mulakat) करेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल का 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट- मुलाकात अभियान 4 मई से प्रारंभ (Bhent Mulakat) हुआ है। मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण में 4 मई से 11 मई तक सरगुजा संभाग की 7 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया।

इसके बाद वे द्वितीय चरण में 18 से 20 मई तक बस्तर संभाग की तीन विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहे। श्री बघेल इसके बाद 23 से 28 मई तक बस्तर संभाग के 6 विधानसभा क्षेत्रों तथा 3 से 5 जून तक बस्तर की तीन विधान सभा क्षेत्रों के दौरे पर रहे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत अब तक सरगुजा संभाग की सामरी,रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुंड्रा, सीतापुर तथा बस्तर संभाग की कोंटा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाडा, चित्रकूट, जगदलपुर, बस्तर, कोंडागांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और कांकेर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर आम जनता से रूबरू हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश के 10 जिलों के 19 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है।

Exit mobile version