Site icon Navpradesh

Bhent-Mulakat : सीएम ने 10वीं में अव्वल आने वाली नागेश्वरी को किया सम्मानित, पूछा – क्या बनना है भविष्य में

Bhent-Mulakat,

रायपुर, नवप्रदेश। भेंट मुलाकात के दौरान सीएम बघेल (Bhent-Mulakat) पोड़गांव में है, वहां लोगों से वे मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम ने 10वीं में अव्वल आने वाली छात्रा नागेश्वरी नाग का सम्मानित किया और उससे भविष्य में क्या करने की इच्छा (Bhent-Mulakat) जानी।

वहीं सीएम ने अंतागढ़ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के टॉपर आकाश सिंह एवं 10वीं कक्षा की टॉपर रेणुका सिंह को भी पुरस्कार देकर सम्मानित (Bhent-Mulakat) किया।

इसके बाद सीएम ने भेंट-मुलाकात में संबोधित करते हुए कहा कि नागेश्वरी जैसी हमारी ग्रामीण परिवेश की आदिवासी बालक-बालिकाएं पहले स्थानीय स्तर पर पटवारी पुलिस या शिक्षक बनने की ही कामना रखते थे,

लेकिन शासन की योजनाओं का प्रभाव है कि अभी सुदूर अंचल तक शिक्षा का प्रसार हो रहा है। अंदरूनी इलाकों के बच्चे भी अब प्रशासनिक अधिकारी आईएएस आईपीएस बनने का सपना देख रहे हैं।

Exit mobile version