भाटापारा, नवप्रदेश। सिमगा थाना अंतर्गत ग्राम दामा खेड़ा में कपड़ा सुखाने गई महिला व उसके दो बच्चो की विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सिमगा पुलिस मर्ग कायम कर शव का पीएम के पश्चात परिजनों को सौप कर मामले की जांच कर रही है।
उपरोक्त संबंध में मिली जानकारी अनुसार भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के सिमगा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम दामाखेड़ा में शनिवार को हुई एक हृदयविदारक घटना में माँ, बेटा और बेटी सहित तीन लोगों की हादसे में मौत हो गई।बताया जाता है कि कपड़ा सुखाने के दौरान ये बड़ा हादसा हुआ है।
कपड़ा सुखाने बांधा गया तार में बिजली तार के संपर्क में आने से कपड़ा सुखाने गई माँ कमलेश्वरी देवांगन ने जैसे ही गीले कपड़ो को तार में डाला तो तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गई।माँ को बचाने गया 14 साल का शेष देवांगन और 12 वर्ष की बेटी जया देवांगन भी करेंट की चपेट में आ गई।
घटना के बाद तीनों को सिमगा सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां तीनो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कि पिछले तीन दिनों से हो रही पूरे क्षेत्र में बारिश के चलते सब तरफ नमी ही नमी ही है।..सिमगा पुलिस तीनो का पीएम करा कर शव परिजनों को सौप मामले की जांच कर रही है।