Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : कांग्रेस-भाजपा नेताओं को जन अदालत में सजा देने की धमकी

Politics on VAT cut, BJP should agitate against the Center to reduce excise duty - Congress

VAT Politics

-नक्सलियों ने विधायक मनोज मंडावी को दी जान से मारने की धमकी

कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर (Bhanupratapur District) के विधायक मनोज मंडावी (MLA Manoj Mandavi) सहित कांग्रेस-भाजपा नेताओं (Congress-BJP leaders) को नक्सलियों (Naxalites) के उत्तर बस्तर डिवीजन के सचिव ने प्रेस नोट जारी करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

प्रेस नोट जारी कर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर बस्तर डिवीजन के सचिव सुखदेव वट्टी ने प्रेस नोट जारी कर भाजपा-कांग्रेस के नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही नक्सलियों (Naxalites) ने भाजपा और कांग्रेस (congress and bjp )नेताओं को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे भी कहा है। नक्सलियों ने प्रेस नोट में आरोप लगाते हुए लिखा है कि पुलिस शहरी नेटवर्क के नाम पर बेगुनाह ठेकेदारों और ग्रामीणों को फंसा रही है।

सड़कों के निर्माण में हो मिली भगत के आरोप

इसके साथ ही नक्सलियों (Naxalites) ने भानुप्रतापपुर के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी सहित कांग्रेस-भाजपा नेताओं को जनअदालत में सजा देने की धमकी भी दी है। नक्सलियों ने आरोप लगाया कि राजनेताओं, अधिकारियों, पुलिस को टेंडरों में 50 प्रतिशत देने के बाद कम गुणवत्ता वाली सड़कें बनाई जाती हैं।

कई बार की गई शिकायत

वहीं ग्रामीणों ने कई बार सड़क पर उतरकर शिकायत की भी है, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। नक्सलियों (Naxalites) ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सड़क निर्माण करवाने ही जगह-जगह कैंप खोले हैं, जिनकी मांग ठेकेदारों को पूरी करनी पड़ती है। जहां पुलिस को पैसे नहीं मिलते वहां नक्सलियों का नेटवर्क बताकर कार्रवाई की जाती है।

जनअदालत में सजा देने की कही बात

नक्सलियों ने भानुप्रतापपुर विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी को गांव से मार भगाने की बात कही है। नक्सलियों (Naxalites) ने कांग्रेस-भाजपा नेताओं को जन अदालत में सजा देने की बात भी कही है। नक्सलियों ने शहरी नेटवर्क में गिरफ्तार किए गए ठेकेदारों, व्यपारियों और राजनीतिक विरोधियों को पकड़वाने में कांग्रेस नेताओं का हाथ होने और इन्हें जनअदालत में सजा देने की बात कही है। (एजेंसी)

Exit mobile version