रायपुर/नवप्रदेश। Bhanupratappur Voting Begins : भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है। मतदान दोपहर तीन बजे तक होगा। भानुप्रतापपुर उपचुनाव का नतीजा 8 दिसंबर को आएगी।
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने अपना वोट डाला दिया है। उन्होंने कहा, “माहौल कांग्रेस के पक्ष में है, क्योंकि हमारी सरकार ने विकास के मानक तय किए हैं. उन कामों को देखकर लोग (Bhanupratappur Voting Begins) हमें वोट दे रहे हैं।”
पीएम मोदी ने की भानुप्रतापपुर उपचुनाव में लोगों से वोट की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश भर में हो रहे विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में लोगों से वोट करने की अपील की है। यह अपील भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भी है, जहां आज सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “भारत के अलग-अलग हिस्सों में आज उपचुनाव भी हो रहे हैं। मैं उन सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं जो उपचुनाव में वोटिंग करने जा रहे हैं कि बड़ी संख्या में मतदान करें।”
गौरतलब है कि, भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 5 दिसम्बर को होने वाले मतदान में क्षेत्र के एक लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता, एक लाख 555 महिला मतदाता और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। उप निर्वाचन के लिए प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।
भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन (Bhanupratappur Voting Begins) के लिए कुल 256 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील एवं 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील हैं। राजनीतिक रूप से संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 23 है। सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए 256 मतदान दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही रिजर्व दल भी बनाए गए हैं। मतदान के लिए 30 सेक्टर अधिकारी भी बनाए गए हैं जो अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का लगातार भ्रमण कर रिपोर्टिंग करेंगे।