रायपुर/नवप्रदेश। Bhaisbod Anganwadi : महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने बालोद के भैसबोड आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के घायल होने को गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर को घटना की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। भेंड़िया ने घायल बच्चों के समुचित इलाज और देख-भाल के निर्देश भी कलेक्टर को दिए हैं।
उन्होंने इस प्रकार की घटना (Bhaisbod Anganwadi) की पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित करने को कहा है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन अमले ने तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि बालोद से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम भैंसबोड़ के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में सोमवार को सुबह टाइल्स गिरने से 4 से 5 बच्चे घायल हो गए। जिनमें 2 बच्चों को ज्यादा चोट आई है। जिनका सिर फट गया है।
आनन-फानन में सूचना मिलने के बाद संजीवनी 108 जिला अस्पताल बालोद (Bhaisbod Anganwadi) से बच्चों को लेने के लिए गांव पहुंची। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इस घटना के बाद पालकों के बीच भगदड़ की स्थिति मच गई है। पालकों में इस घटना से काफी आक्रोश है।