BEO Suspended : विभागीय कामों में गंभीर लापरवाही पर बड़ा एक्शन…ये है पूरा मामला |

BEO Suspended : विभागीय कामों में गंभीर लापरवाही पर बड़ा एक्शन…ये है पूरा मामला

BEO Suspended: Big action on serious negligence in departmental works… this is the whole matter

BEO Suspended

दुर्ग/नवप्रदेश। BEO Suspended : BEO को कमिश्नर ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है। दुर्ग कमिश्नर महादेव कावरे को स्कूल इंस्पेक्शन के दौरान गंभीर लापरवाही मिली थी, जिसके बाद उन्होंने कड़ा एक्शन लेते हुए सस्पेंड करने का आदेश दिया। सस्पेंड बीईओ को डीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है।

कमिश्नर महादेव कांवरे ने खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान जिला के तहत प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा में शौचालय निर्मित नही होने तथा शाला में विगत एक माह से मध्यान्ह बंद पाए जाने पर शासन की महत्वपूर्ण योजना में शासकीय कार्य में लापरवाही मिली थी।

इस मामले में कमिश्नर ने जिला खैरागढ़-गण्डई- छुईखदान (BEO Suspended) के खैरागढ़ बीईओ महेश भूआर्य को तत्काल प्रभाव से स्पेंड कर दिया। संभागायुक्त कांवरे के निर्देश पर सस्पेंड बीईओ निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव निर्धारित किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed