Site icon Navpradesh

Bengal SSC Scam : अर्पिता मुखर्जी के ड्राइवर का विस्फोटक बयान…

Bengal SSC Scam: Explosive statement of Arpita Mukherjee's driver...

Bengal SSC Scam

कोलकाता/नवप्रदेश। Bengal SSC Scam : प्रणब भट्टाचार्य जनवरी से अर्पिता मुखर्जी की कार चला रहे हैं। न्यूज चैनल में यह विस्फोटक दावा पार्थ चटर्जी के करीबी ड्राइवर प्रणब भट्टाचार्य ने किया है। उन्होंने दावा किया कि पार्थ चटर्जी बीच-बीच में ही अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट पर जाया करते थे।

प्रणब ने कहा कि, जिस कमरे में ईडी ने मनी हिल (Bengal SSC Scam) का पता लगाया था, वहां किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। हालांकि अर्पिता ने भी ईडी की पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया था। प्रणब बाबू सोच भी नहीं सकते कि उस घर से इतनी बड़ी रकम वसूल हो सकती है। उन्होंने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने उनका मोबाइल फोन अपने पास रख लिया। साथ ही उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि ऐन पूजा से पहले अचानक नौकरी छूटने से उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

प्रणब भट्टाचार्य ठाकुर पुकुर के आनंदनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने चैनल को बताया कि जब पार्थ चटर्जी जब अर्पिता मुखर्जी के साथ बाहर जाते थे तब वे किसी को अपने साथ नहीं ले जाते थे। प्रणब ने अर्पिता के डायमंड सिटी साउथ फ्लैट में चार ब्रांडेड कारें देखीं। लेकिन तीन-चार महीने बाद रिहायशी गैरेज से गायब हो गए। वे कारें कहां गईं? ड्राइवर इसका जवाब नहीं दे सका।

प्रणब ने यह भी कहा कि अर्पिता मुखर्जी (Bengal SSC Scam) को ‘इच्छे’ नाम के पार्लर में ले जाती थी और उसे कहीं और नहीं ले जाती थी। प्रणब ने कहा कि उसका काम जल्द से जल्द से अर्पिता को पार्थ चटर्जी के पास पहुंचा देना होता था और उसके बाद उसे काम से रिहा कर दिया जाता था।

Exit mobile version