Site icon Navpradesh

Benefits Of The Scheme : 45 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को मिलने जा रहा इस योजना का लाभ, नियमितिकरण के लिए मंजूरी…

रायपुर, नवप्रदेश। कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के 45 हजार से अधिक कर्मचारियों को सरकार की इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है। इस खबर की जानकारी मिलते ही कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही (Benefits Of The Scheme) है। राज्य सरकार इन कर्मचारियों को नियमित करने जा रही है। साथ ही इनके वेतन में भी वृद्धि की तैयारी में है। कभी भी इसका ऐलान हो सकता है।

छत्तीसगढ़ में कर्मचारी को परमानेंट करने की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। लंबे समय से नियमितीकरण का इंतजार कर रहे अनियमित कर्मचारियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई (Benefits Of The Scheme) है।

दरअसल, विधानसभा में बजटसत्र के दौरान अनियमित कर्मचारी के नियमितीकरण का मुद्दा उठाया। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा जवाब दिया गया (Benefits Of The Scheme)  है। उन्होंने कहा है कि नियमितीकरण संबंधी कार्रवाई पूरी की जा रही है। हालांकि अभी समय सीमा बताना संभव नहीं है।

इससे पूर्व प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों ने कई बार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया गया है। वहीं अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर हरी झंडी दिखा दी है। खबरों की मानें तो 6 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश पेश होने जा रहा है। जिसमें कर्मचारियों के नियमितीकरण की घोषणा हो सकती है।

Exit mobile version