Ben Stokes Record : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट भले ही ड्रॉ हो गया, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक ऐसा कीर्तिमान रच दिया, जो उन्हें दिग्गजों की कतार में और भी ऊंचा ले गया।
मैच में स्टोक्स ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ 5 विकेट चटकाए, बल्कि शानदार 141 रन की पारी भी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिलाया – टेस्ट करियर में 12वीं बार।
अब स्टोक्स पहुंचे बॉथम के बराबर
इस मैच के साथ ही स्टोक्स ने इयान बॉथम की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम अब 12-12 बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड(Ben Stokes Record) है। इंग्लैंड के लिए अब उनसे ऊपर सिर्फ जो रूट हैं, जिनके नाम 13 POTM हैं।
इंग्लैंड के टॉप टेस्ट POTM खिलाड़ी
13 – जो रूट
12 – बेन स्टोक्स
12 – इयान बॉथम
10 – केविन पीटरसन
10 – स्टुअर्ट ब्रॉड
7000 रन + 200 विकेट: इतिहास में तीसरे खिलाड़ी:
स्टोक्स ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिनके नाम 7000+ रन और 200+ विकेट(Ben Stokes Record) दर्ज हैं। उनसे पहले यह कारनामा केवल सर गैरी सोबर्स और जैक कैलिस ही कर पाए थे।
स्टोक्स के आंकड़े (टेस्ट क्रिकेट में)
मैच: 115
पारियाँ: 206
रन: 7032
विकेट: 230