नवप्रदेश संवाददाता
बेमेतरा। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 5-5 संगवारी/आदर्श बूथ स्थापित किये गए। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं महिला जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए यह बूथ स्थापित किया गया है। इनमें विधानसभा क्षेत्र साजा के मतदान केन्द्र क्रमांक 01, प्राथमिक शाला भवन अगरी, मतदान केन्द्र क्रमांक 31, थानखम्हरिया- कन्या प्रा.शा.भवन थानखम्हरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 64 गडुवा- प्राथमिक शाला भवन गडुवा, मतदान केन्द्र क्रमांक 123 साजा- उच्च.माध्य.शाला भवन पश्चिम कमरा नम्बर एक, मतदान केन्द्र क्रमांक 180 देवकर- प्राथमिक शाला भवन देवकर, विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 13 बेमेतरा – शासकीय.बालक उ.मा.विद्या. भवन बेमेतरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 21 बेमेतरा – नवीन प्राथ.शाला भवन नयापारा बेमेतरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 193 बेरला- प्रा.शाला.भवन पूर्व दिशा बेरला, मतदान केन्द्र क्रमांक 256 गुधेली- पूर्व माध्यमिक शाला भवन गुंधेली, मतदान केन्द्र क्रमांक 260 हरदी- प्राथमिक शाला भवन हरदी, इसी तरह विधानसभा नवागढ़ में संगवारी मतदान केन्द्र क्रमांक 04 मारो- प्राथमिक शाला भवन मारो, मतदान केन्द्र क्रमांक 07 झुलना- प्राथमिक शाला भवन झुलना, मतदान केन्द्र क्रंमाक 148 नवागढ़ प्राथमिक शाला भवन तिलकापारा नवागढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 नवागढ़ प्राथमिक शाला भवन उत्तर दिशा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 296 मुनरबोड़ – प्राथमिक शाला भवन मुनरबोड़ को संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गये है।
जिसमें पीठासीन/मतदान अधिकारी के अलावा सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं थी। जिन्होंने मतदान प्रक्रिया तक पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभायी।