Site icon Navpradesh

Bemetara Violence : बड़ी खबर….! बिरनपुर में पिता पुत्र हत्या मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार…सभी को भेजा गया जेल

Bemetara Violence: Big news….! 8 accused arrested in father son murder case in Biranpur…all sent to jail

Bemetara Violence

रायपुर/नवप्रदेश। Bemetara Violence : बेमेतरा बिरनपुर में पिता पुत्र की हत्या मामले पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ 302 के अलावा अलग से धारा 147, 148, 149, 153 जोड़ी गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में टाकेश्वर सिन्हा पिता गौतम सिन्हा उम्र 28 वर्ष ग्राम चेचान मेटा, थाना साजा, दूध नाथ साहू पिता कमल साहू उम्र 27 वर्ष ग्राम पेंडरवानी थाना गंडई, मनीष वर्मा पिता नंदकुमार वर्मा उम्र 23 वर्ष ग्राम खैरी थाना साजा, अरुण रजक पिता मनहरन रजक उम्र 18 वर्ष ग्राम ग्राम पेंडरवानी थाना गंडई, भोला निषाद पिता श्रवण निषाद उम्र 23 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा, राजकुमार निषाद पिता संजय निषाद उम्र 19 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा, समारू नेताम पिता जेठू नेताम उम्र 43 वर्ष ग्राम कोरवाय थाना साजा, पुरन पटेल पिता हेमकुमार पटेल उम्र 19 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा शामिल है

मालूम हो कि बंद 10 अप्रैल को बिरनपुर में हुई हिंसा के विरोध में बजरंग दल और वीएचपी ने बंद का आह्वान किया था। बिरनपुर गांव में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी घुस आये थे। बिरनपुर शक्तिघाट निवासी रहीम उर्फ मन्नू और पुत्र ईदुल बकरी चराने निकले थे। इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी।

हत्याकांड (Bemetara Violence) में सात दिनों तक चली जांच के दौरान पुलिस ने वीडियो फुटेज, मोबाइल सीडीआर तकनीकी विशलेशण के आधार पर आठ की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version