Site icon Navpradesh

Bemetara Hinsa : पुलिस ने आरोपियों पर रखा 10 हजार का इनाम…एसपी ने की घोषणा

Bemetara Hinsa: Police put a reward of 10 thousand on the accused...SP announced

Bemetara Hinsa

रायपुर/नवप्रदेश। Bemetara Hinsa : बेमेतरा हिंसा मामले में पुलिस ने आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा है। बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलेसेला ने एक पत्र जारी कर इनाम की घोषणा की। 

जानकारी के अनुसार पिता पुत्र की हत्या के आरोपियों के संबंध मे कोई सूचना या जानकारी, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके, देने पर 10 हजार रुपये की नगद इनाम राशि दी जाएगी। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जानकारी या सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Exit mobile version