नवप्रदेश संवाददाता
बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री विमल कुमार बैस एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सुनिल डेविड, एसडीओपी बेमेतरा श्री एस.एस.शर्मा, एसडीओपी बेरला श्री अरूण जोशी, डीएसपी श्री जगदीश उईके, डीएसपी सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में आज दिनांक 30.06.19 को “अंजोर रथ” के माध्यम से चौकी खण्डसरा पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा ग्राम खुरूसबोड के हॉट/बाजार में आस – पास के ग्रामीण अंचल से आये आम नागरिकगणो को चौपाल लगाकर जागरूक किया। मोबाईल एवं आनलाईन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने एवं साईबर क्राईम, चिटफण्ड कंपनी के झांसा में न आने के संबंध में बताया गया। साथ ही साथ वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, वाहन चालको को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने, अपने वाहन के कागजात हमेशा पूर्ण रखने, वाहन गति सीमा में ही चलाने तथा वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता को बताया गया। तथा बेनर/पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से आमजन को जगरूक किया गया। बेमेतरा पुलिस के द्वारा तैयार किया गया ये अंजोर रथ के माध्यम से चौपाल लगाकर लगातार गांव – गांव में जाकर जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर चौकी खण्डसरा प्रभारी जगमोहन कुंजाम, आर. नारद ध्रुव, यातायात पुलिस बेमेतरा आर. गोविंद क्षत्रिय, आर. कमलेश साहु एवं अन्य स्टाफ व ग्रामीण धनसिंग सारथी, बलीराम डोंग्रे, उधव रात्रे, मंगलदास कोशले,द्वारिका सिन्हा, मुकुत साहू, मन्नु यादव, अजय मनहरे, बसंत साहू, रामराज साहू, देवेन्द्र सिन्हा, महावीर सिन्हा एवं आस – पास के ग्रामीण अंचल से आये आम नागरिकगण उपस्थित थे।