Site icon Navpradesh

Beheaded Body Found : मिला सिर कटा शव, पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने की जलाने की कोशिश

Beheaded Body Found,

प्रयागराज, नवप्रदेश। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक युवक का सिर कटा शव मिला है। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला करछना थाना इलाके (Beheaded Body Found) का है।

जानकारी के मुताबिक, भीरपुर चौकी इलाके में अनमोल ढाबा है। यह काफी दिनों से बंद पड़ा है। गांव के कुछ लोग सुबह ढाबे के पास से गुजर रहे थे। अचानक उनका ध्यान सिर कटे शव पर पड़ा। यह देख लोगों ने घबराकर पुलिस को सूचित (Beheaded Body Found) किया।  

घटना की जानकारी मिलते ही यमुनापार एसपी सौरभ दीक्षित और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सौरभ दीक्षित ने बताया, “सिर कटा शव मिला है। 

मृतक की पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई (Beheaded Body Found) है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल, मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।”

एसपी सौरभ दीक्षित ने आगे बताया, “कुछ साक्ष्य मिले हैं। इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही शव की शिनाख्त की जाएगी और हत्याकांड का भी खुलासा किया जाएगा। हालांकि, पुलिस अभी भी कटा हुआ सिर बरामद नहीं कर पाई है।”

Exit mobile version