Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : एक अप्रैल से 20 रु. तक सस्ती होगी बीयर, बढ़ेंगे देशी-विदेशी…

beer price decrease, beer to be cheap in up, cheap beer in india, navpradesh,

beer price decrease

Beer Price Decrease : देशी व विदेशी मदिरा के दामों में इजाफा होगा

लखनऊ/ए.। Beer price decrease : मदिरा के शौकीन लोगों के लिए थोड़ी अच्छी व नाराज कर देने वाली खबर है। बीयर के दाम प्रति बोतल व प्रति केन करीब 20 रुपए तक कम होने जा रहे हैं। जबकि देशी व विदेशी मदिरा के दामों में इजाफा होगा।

बीयर (beer price decrease) के दाम में उक्त गिरावट एक अप्रैल से उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकती है। बोतल और केन दोनों के दाम घट जाएंगे। बीयर के दामों में प्रति केन या बोतल करीब 20 रुपये की कमी आने की बात

कही जा रही है। प्रदेश में आगामी पहली अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ नया आबकारी सत्र भी शुरू होगा। इस नए आबकारी सत्र में राज्य में बीयर, देसी व अंग्रेजी शराब के नए दाम भी लागू होंगे।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहली अप्रैल से प्रदेश में बीयर सस्ती हो जाएगी। जबकि देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में थोड़ी बढ़ोत्तरी होगी।

ऐसे घटेंगे और बढ़ेंगे दाम


जानकारों की मानें तो एक केन या बोतल इस वक्त औसतन 130 रूपये की है जो कि पहली अप्रैल से 110 रूपये की हो जाएगी। इस तरह से बीयर के दामों में प्रति केन या बोतल करीब 20 रूपये की कमी आएगी। मौर्य के अनुसार देसी शराब का 200 मिलीलीटर का 42 डिग्री तीव्रता वाला पउवा 80 रूपये के बजाए 85 रूपये में मिलेगा। जबकि अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्राण्ड के क्वाटर में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी।

Exit mobile version