Site icon Navpradesh

Beating the Teacher : गुस्साए छात्र ने टीचर को लात-घूसों से पीटकर किया अधमरा

Beating the Teacher: Angry student beat the teacher with kicks and punches

Beating the Teacher

वॉशिंगटन/नवप्रदेश। Beating the Teacher : 17 साल के एक छात्र ने टीचर की बेरहमी से पिटाई कर दी। शिक्षक का दोष केवल इतना था कि उसने छात्र को गेम खेलने के लिए मना करते हुए उसके हाथ से खेल सामग्री ले ली थी। यह घटना अमेरिका के फ्लोरिडा के एक स्कूल की है।

दरअसल, अमेरिका के फ्लोरिडा के छात्र ने अपनी टीचर ने गुस्से में आकर पहले तो महिला टीचर को तेजी से धक्का दिया। जब वो जमीन पर गिर गई तो उस 15 पंच मारे। उसने कहा कि वो उसे जान से मार देगा। इसके बाद महिला टीचर को अस्पताल ले जाया गया।

CCTV फुटेज में टीचर को बेरहमी से पीटते

स्कूल के कॉरिडोर में लगे CCTV के फुटेज से पता चला कि छात्र ने महिला टीचर को बेरहमी से मारता दिख रहा है।फॉक्स न्यूज के मुताबिक, छात्र क्लास में गेम खेल रहा था, जिसके बाद टीचर ने उसका निंटोंडो स्विच (गेम) ले लिया। इस बात से छात्र को गुस्सा आ गया और उसने टीचर के साथ मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना 21 फरवरी को फ्लोरिडा के मातनजस हाई स्कूल में हुई। यहां एक टीचर ने क्लास में गेम खेल रहे छात्र का गेम ले लिया और वो क्लास से बाहर निकल गई। इससे नाराज छात्र टीचर के पीछे-पीछे लॉबी में पहुंच गया। वहां उसने टीचर को पीछे से धक्का दे दिया। इससे महिला टीचर जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई। इसके बाद छात्र ने बेहोश टीचर को 15 पंच मारे। उसके ऊपर कूदते हुए पैरों से भी मारा।

इस दौरान बचाव करने अन्य टीचर्स आए। एक शिक्षक ने बताया कि जब वो छात्र को रोक रहे थे तो छात्र ने महिला टीचर पर थूक दिया था। जब हम छात्र को पकड़कर अलग ले जा रहे थे तो वो कह रहा था कि जब वो वापस आएगा तो महिला टीचर को जान से मार देगा।

छात्र की हरकतें डरावनी थीं : पुलिस

पुलिस अधिकारी रिक स्टाली (Beating the Teacher) ने कहा- 17 साल के छात्र की हाईट 6 फीट 6 इंच है। उसका वजन करीब 122 किलोग्राम है। उसने बेरहमी से महिला टीचर पर हमला कर दिया। जब हम मौके पर पहुंचे तो महिला खून से लथपथ जमीन पर गिरी हुई थी। इतना ही नहीं जब हमने छात्र को गिरफ्तार किया तो वो बार-बार पूछ रहा था कि उसे रिहा कब किया जाएगा। हमने जवाब नहीं दिया। इसके बाद वो वॉयलेंट हो गया। छात्र की हरकतें डरावनी थीं। फिलहाल उसे जुवेनाइल जस्टिस डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया है।

Exit mobile version