Site icon Navpradesh

रहें सावधान! दशहरा-दिवाली बाद फिर बढऩे लगे हैं कोरोना के मामले

Be careful! Corona cases are increasing again after Dussehra-Diwali

corona update

Corona Update : सितंबर-अक्टूबर में 20 मौतें, नवंबर में रोज एक

रायपुर/नवप्रदेश। Corona Update : दशहरा और दिवाली के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मामले फिर से बढऩे लगे हैं। कोरोना के नए मामलों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जो फिर से चिंता का विषय बन सकती है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 25 नए संक्रमित और बढ़ गए हैं। इसमें रायपुर के 9 नए मरीज शामिल हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है।

पिछले दो महीनों की तुलना में नवंबर में अधिक मौतें

पिछले दो महीनों में कई त्योहारों की वजह से कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है, लेकिन इसके बाद भी लोग बहुत ही संयम और परिपक्व तरीके से त्योहार मनाएं। इस बीच, प्रदेश में कोरोना जांच व इलाज में देरी के साथ कोरोना वैक्सीन नहीं लेने की लापरवाही भी भारी पड़ रही है। इस साल नवंबर में कोरोना से मौत का औसत रोज एक का आ गया है। सितंबर-अक्टूबर के दो महीने की तुलना में नवंबर में कोविड से मौत ज्यादा है। इसके पहले पिछले दो माह में केवल 10-10 मौतें हुई है।

वैक्सीन नहीं लेने की लापरवाही भी हुई भारी

सितंबर में कोरोना मौत का औसत 0.33 मौत प्रतिदिन रहा था यानी करीब तीन दिन में एक मौत हो रही थी। वहीं अक्टूबर में भी लगभग ऐसी ही स्थिति रही है। जानकारों के मुताबिक ज्यादातर (Corona Update) मौतों के पीछे अब मुख्य वजह वैक्सीन नहीं लगवाने की लापरवाही सामने आ रही है। यही नहीं लोग जांच और इलाज शुरू करने में भी देरी कर रहे हैं। नवंबर में अब तक प्रदेश मेें 10 से अधिक मौतें हुई है। मरने वालों में 6 ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना का टीका ही नहीं लगवाया है। दो लोगों ने कोविड टीके का केवल एक डोज लिया है। वहीं दो लोग ऐसे हैं जिन्होंने दोनों टीके लगवाए किंतु उम्र अधिक होने के साथ साथ वे कैंसर, हार्ट जैसी गंभीर बीमारी से पीडि़त थे।

डॉ. ओपी सुंदरानी ने कहा- खतरा अभी टला नहीं

अंबेडकर अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग के एचओडी डॉ. ओपी सुंदरानी के अनुसार कोरोना महामारी की रोकथाम के प्रभावी उपायों से लेकर 100 करोड़ से अधिक टीकों का आंकड़ा पूरा करने के लिए भारत की सराहना पूरी दुनिया में हो रही है, लेकिन हमें यह बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है और यह बीमारी अब भी हमारे बीच है। अभी जितने भी कोरोना के नए मरीज आ रहे हैं ज्यादातर में हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं।

कोरोना मौत (Corona Update) के पीछे जो अब तक जो मुख्य वजह सामने आ रही है उसमें लोग या तो देरी से जांच करवा रहे हैं या बहुत अधिक स्थिति बिगडऩे के बाद ही इलाज के लिए अस्पताल या होम आइसोलेशन की मंजूरी मांग रहे हैं। टीका नहीं लगवाने से मरीज के गंभीर स्थिति में पहुंचने की आशंकाएं अधिक होती है। ऐसे लोग जो टीका नहीं ले रहे हैं, गंभीर स्थिति के बाद उनमें मौत के मामले ज्यादा देखे जा रहे हैं।

Exit mobile version