Site icon Navpradesh

Be Alert : सावधान! कहीं आपके साथ भी न हो ऐसा…पेंशन दिलाने के बहाने 90 साल की महिला…

Be Alert : Beware! It should not happen with you anywhere... 90 year old woman on the pretext of getting pension...

Be Alert

महाराजगंज/नवप्रदेश। Be Alert : महाराजगंज में एक बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी करके जमीन बैनामा करवाने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला न गांव के ही एक महिला और पति पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई है। ये घटना जिले के चौका थाना क्षेत्र के टीकर गांव की है।

पीड़िता के बेटे दुखहरन ने डीएम को जमीन (Be Alert) हड़पने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। दुखहरन ने बताया कि उसकी मां कैलाशी देवी की उम्र 90 साल हैं। उन्हें बुढ़ापे के कारण आंखों से कम दिखाई देता है इसके अलावा कानों से सुनाई भी नहीं देता है। गांव के ही एक दंपत्ति ने मां को बहला-फुसलाकर वृद्धा पेंशन बनवाने का झांसा दिया।

बेटे ने बताया कि वृद्धा पेंशन के लिए उन्होंने निचलौल तहसील ले गए और दलालों की मदद से मां के हिस्से की चार डिसमिल जमीन अपने नाम बैनामा करा लिया। जब मां बुजुर्ग महिला को अपने साथ हुए धोखाधड़ी का पता चला तो उसने  इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की। जब वहां कोई सुनवाई नहीं हुई तो महिला ने तहसील और जिले के अधिकारियों के सामने अपनी परेशानी बताई लेकिन उसे अभी तक न्याय (Be Alert) नहीं मिल पाया है।

Exit mobile version